सर्वाइकल पेन बिना दवा बिना दर्द व बिना किसी साईडईफैक्ट
के दो आदतें बदलें, नहीं होगा सर्वाइकल
एसी और कुर्सी लोगों के लिए बीमारियों की वजह बनते जा रहे हैं। अगर लोग सिर्फ अपनी दो आदतों को बदल लें तो कई तरह की बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं। पहली आदत- ऑफिस या घर में जब भी कुर्सी पर बैठें तो पीठ सीधी करके बैठें। दूसरी आदत- पैरों को जमीन पर हमेशा सीधा रखें। ये भी योग के एक आसन की तरह ही है। इससे सर्वाइकल, कमर दर्द और घुटने का दर्द नहीं होगा।
गर्दन के दर्द यानी कि सर्वाइकल की समस्या आज के समय में आम बीमारी हो गई है। ऑफिस में काम करने वाले लोगों को ही नहीं बल्कि बच्चों को भी यह समस्या तेजी से हो रही है।
अधिक समय तक कंप्यूटर, इंटरनेट, मोबाइल, पढ़ने से लोगों को गर्दन में दर्द की समस्या हो रही है। कई बार तो उन लोगों को भी समस्या हो जाती है जिन्होंने भारी बोझ उठाया या फिर वाहन आदि चलाया हो।
जिन लोगों को सर्वाइकल की समस्या होती है। उन लोगों को गर्दन में हमेशा दर्द, गर्दन को ऊपर-नीचे करने पर दर्द, करवट लेते समय दर्द, गर्दन के पीछे सूजन आदि की लक्षण है। इसे आप आसानी से न्यूरोथैरेपी उपचार से निजात पा सकते है।
सेवाधाम प्लस के न्यूरोथैरेपी
उपचार स्पेशलिस्ट रमेश कुमार ने बताया कि न्यूरोथैरेपी
उपचार एक ऐसी थेरेपी है, जिसमें शरीर के विशेष पॉइंट्स दबाकर बीमारियों से आसानी से निजात पाया जा सकता है। शरीर के किसी भी भाग में दर्द हो तो कुछ निर्देशित बिंदुओं पर निश्चित समय तक या 20-30 मिनट तक हल्के हाथों से दबाव देने पर दर्द से छुटकारा पाया जा सकता है।