दिल्ली: होली के मौके पर एयरलाइंस कंपनी हवाई यात्रियों को बड़ी सौगात दे रही हैं. स्पाइसजेट (Spicejet) और इंडिगो (Indigo) एयरलाइंस कुल 46 नई फ्लाइट सर्विस शुरू करने जा रहा है. नई फ्लाइट सर्विस की लिस्ट और किराया सूची दोनों कंपनियों ने जारी कर दी है. 28 मार्च को होली का त्योहार भी है लिहाजा होली से पहले यात्रियों को अपने घर जाने में कोई दिक्कत न हो, इस बात का पूरा ख्याल एयरलाइंस कंपनी रख रही हैं.
22 नई फ्लाइट शुरू करेगी इंडिगो
होली के मौके पर इंडिगो ने बड़ा फैसला किया है. 28 मार्च से इंडिगो 22 नई फ्लाइट सर्विस शुरू करेगी. इंडिगो क्षेत्रीय संपर्क योजना ( Regional Connectivity Scheme) के तहत नई सर्विस शुरू करने जा रहा है जिसका फायदा यात्रियों को होगा. इंडिगो ने जो नई लिस्ट जारी की है उसके मुताबिक देश के कोने-कोने तक सुविधा पहुंचाने की कोशिश की गई है.