रविवार, 1 मई 2022

Neurotherapyhealthcare







 दवाइयां खा खा के तंग आ चुके लोगों के लिए आशा की किरण बन रही है न्यूरोथेरेपी गर्दन में टक टक की आवाज आना, उल्टी  सिर में दर्द होना, बाजू में अकड़ा आना या दर्द होना, गर्दन में दर्द होना, गर्दन अकड़ जाना और हिलान-डुलाने में परेशानी होना कई बार लोगों को आम समस्या लगती है। कई लोग इस दर्द के साथ लंबे समय तक जीते रहते हैं और इसे नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन यह दर्द खतरनाक साबित हो सकता है। गर्दन का यह दर्द (सर्वाइकल पैन) के लक्षण होते हैं। सर्वाइकल स्पाइन यानी गर्दन के हिस्से वाली रीढ़ की हड्डी के जोड़ों और डिस्क में समस्या होने से सर्वाइकल पैन की स्थिति बनती है। सर्वाइकल को जड़ से ठीक करने के लिए आपको न्यूरो थेरेपी उपचार अपान चाहिए इस थैरेपी में बिना दवाइयों से इलाज किया जाता है सबसे बड़ी बात इस थेरेपी की यह है कि इसमें कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है खुशी की यह बात है कि न्यूरोथेरेपी पूरे भारत में सेंटर है अगर किसी भी पेशन को इसमें कोई भी तरह की परेशानी आ रही है तो वह हम लोगों के साथ संपर्क कर सकते हैं और अपनी परेशानी से निजात पा सकते हैं न्यूरो थेरेपी में इसका 100% इलाज है बिना मेडिसन से 

www.neurotherapist.in

98033-79000

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें