पटाखे दिवाली जैसे खुशहाल और रौशनी वाले त्यौहार पर चार-चांद लगा देते हैं, लेकिन इनके प्रयोग के साथ ही कुछ सावधानियां अपनानी आवश्यक है:
सावधान रहें:
• पटाखे जलाते समय पैरों में चप्पल या जूते ज़रूर पहनें।
• पटाखे हमेशा खुले स्थान पर जलायें, कभी भी घर के अंदर या बंद स्थान पर पटाखे ना जलायें।
• पटाखे जलाते समय आसपास में पानी रखें और घर में जल जाने पर लगायी जाने वाली दवाएं भी रखें।
• अपने चेहरे को पटाखे जलाते समय दूर रखें।
• पटाखें को शीघ्रजलने वाले पदार्थों से दूर रखें।
• जल जाने पर पानी के छीटें मारें।
क्या ना करें:
• पटाखे कभी भी हाथ में ना जलायें क्योंकि ऐसा करने से पटाखों के हाथ में फटने की अधिक संभावना रहती है
• विस्फोटक कभी भी हाथों में ना रखें
• पटाखों को दीये या मोमबत्ती के आसपास ना जलायें
• जब आपके आसपास कोई पटाखे जलाव रहा हो, तो उस समय पटाखों का प्रयोग ना करें
• बिजली के तारों के आसपास पटाखे ना जलायें
• अगर किसी पटाखे को जलने में बहुत अधिक समय लग रहा है, तो उसे दोबारा ना जलायें, बल्कि किसी सुरक्षित स्थान पर फेंक दें।
• आधे जले हुए पटाखों को इधर–उधर ना फेंकें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें